महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय बल्ला में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे G 20 प्रोग्राम के अंतर्गत कम्युनिटी अवर्नेस के लिए विद्यालय के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपजिलाधिकारी राजेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बल्ला प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता और सारीपुर प्रधान सहदेव उपस्थित हुए। कार्यक्रम में G 20 शिखर सम्मेलन के उद्देश्यों और वर्तमान परिदृश्य में इसकी प्रसंगिकता पर प्रकाश डाला गया।
उपजिलाधिकारी राजेंद्र कुमार ने भारत सरकार द्वारा G 20 के लिए की जा रही तैयारियों और उनके महत्व पर चर्चा की। विद्यालय के प्राचार्य चंदन बागीश ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अध्यनरत छात्र-छात्राओं और अन्य अतिथियों को G 20 की उपयोगिता और महत्ता के बारे में बताया। विद्यालय के उपप्राचार्य नारायण दास रस्तोगी ने सभी आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम संचालन विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अवनीश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर निर्णय कुमार सिन्हा, कीर्ति गुप्ता, संध्या गुप्ता, शिवाकांत द्विवेदी, अंशिका गुप्ता, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट