भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नाम पर फ्रॉड मैसेज लोगों को भेजे जा रहे हैं. मैसेज में फर्जी लिंक का इस्तेमाल किया जा रहा है और उस पर लोगों से उनकी पर्सनल और कार्ड डिटेल्स मांगी जा रही हैं. SBI ने इस तरह के मैसेज पर कोई भी व्यक्तिगत या बैंकिंग डिटेल साझा करने से मना किया है. यह जानकारी SBI के ट्विटर हैंडल पर एक यूजर द्वारा किए गए ट्वीट से मिली है.
यूजर ने SBI को टैग कर एक मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में दिख रहे लिंक पर व्यक्ति से नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल व पासवर्ड, जन्मतिथि और कार्ड की डिटेल्स मांगी गई हैं.
Please ignore this kind of SMS @TheOfficialSBI kindly look into this & grab these bloody people who are trying to steal money pic.twitter.com/rPeHPXiDPW
— Keshav Pokhrel (@KeshavP83180634) March 3, 2020
स्क्रीनशॉट डालने वाले यूजर ने SBI से इस मामले पर गौर करने का आग्रह किया. उसके बाद SBI की ओर से किए गए रिप्लाई में बैंक ने यूजर को इस लिंक पर किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से मना किया है. साथ ही cybercrime.gov.in पर इस लिंक की शिकायत करने की भी हिदायत दी है.