अग्निसुरक्षा से बचाव हेतु मॉकड्रिल का आयोजन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को किया जागरुक

9

महोबा , अग्नि से सम्बन्धित होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं में प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में प्रभारी फायर सर्विस देवेश तिवारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को अग्निशमन टीम द्वारा चरखारी क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चरखारी में जाकर वहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं अग्निसुरक्षा से बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन कर आग से बचाव के तरीके, घरेलू गैस से लगी आग को बुझाने एवं काबू पाये जाने की विधियों सहित विभिन्न प्रकार से होने वाली अग्निसुरक्षा हेतु  प्रयुक्त अग्निशमन उपकरण- फायर एक्सटिंग्यूसर इत्यादि को चलाने की विधि के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click