अजनर कांड में थानाध्यक्ष नपे

17

अंतर्जनपदीय हुआ तबादला , बांदा भेजे गए

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा) । अजनर में बिजली को लेकर हुए उपद्रव के बाद पुलिस द्वारा किए गए तांडव के बाद प्रकरण के तूल पकडने पर डीआई जी के निर्देश पर आखिरकार अजनर थानाध्यक्ष नप गए हैं। उनका अंतर्जनपदीय तबादला कर दिया गया है५ उन्हें बांदा ट्रांसफर कर दिया है।उल्लेखनीय है कि आँधी के बाद अजनर की बिजली व पानी की व्यवस्था एक सप्ताह तक ध्वस्त रहने के बाद गांववासियों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया था । बिद्युतकर्मियों से उनकी नोंक झोंक के बाद पुलिस ने गांव में जमकर बवाल काटा था।प्रकरण के तूल पकडने पर भाजपा गांववासियों के समर्थन में कूद पडी। डीआईजी बांदा को अजनर आना पडा। प्रकरण पर गांववासियों को मरहम लगाने के लिए थाना अध्यक्ष राधे बाबू का स्थानांतरण अंतर्जनपदीय बांदा के लिए कर दिया गया है। राधे बाबू थाने से चले भी गए हैं। थानाध्यक्ष पर कार्यवाही के बाद अजनर थाने के अन्य पुलिसकर्मी भयभीत हो गए हैं।

पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत अजनर में पीडितों से बात करते हुए
Click