महोबा , राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित झाड़ियों व पेड़ पौधों में बीती रात्रि अज्ञात कारणों के चलतेे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और तेज गति से हवा के वेग के साथ आग आगे बढ़ने लगी। आगजनी की जानकारी राहगीरों ने फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। आग बुझते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बीती देर शाम सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित पेड़ पौधों व झाड़ियों मे किड़ारी व बरीपुरा के मध्य अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और हवा के साथ तीव्र गति से गांव की ओर बढ़ने लगी। वही राजमार्ग किनारे गैस की पाईप लाईन डालने के लिये गैस के पाईप पडे हुये थे। जिन्हें आग ने अपनी चपेट में ले लिया और गैस के पाईप धूंधूं कर जलने लगे जिससे आग और रौद्र हो गई। आग का रौद्र रूप देख आसपास क्षेत्र के ग्रामीण व राहगीरों ने तत्काल आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी और गैस कम्पनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।
सूचना के करीब आधा घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कडी मशक्कत कर करीब एक घण्टे बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया। आग बुझते ही ग्रामीणों व गैस कम्पनी के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। परन्तु इस बीच गैस कम्पनी के करीब दो लाख कीमत के पाईप तथा दर्जनों पेड पौधे जलकर खाक हो चुके थे। विभागीय कर्मचारी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से दर्जनों पेड पौधे जलकर हुए खाक
Click