अधिवक्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

6

सरीला (हमीरपुर)शनिवार को जिलाधिकारी डा चंद्रभूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील सरीला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 81 प्रार्थना पत्र आए और 13 का मौके पर निस्तारण हुआ है।अधिवक्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
जिलाधिकारी डा चंद्रभूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पूर्व बार संघ अध्यक्ष रामसेवक यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने क्षेत्र की सरीला छिबौली, जरिया से बरगवां एवं पबई से अमगांव तक खराब सडकों को बनवाने तथा सडकों के किनारे लगे बिलायती बबूल के पेड़ों को कटवाने की मांग की है।सरीला के अर्जुन सिंह एवं अतुल कुमार ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी कराने की मांग की है।बंडवा गांव निवासी मानसिंह ने दिव्यांग पुत्री अनुसुइया की विकलांग पेंशन बनवाने की मांग की है।पबई निवासी सतीष कुमार ने छेड़छाड़ की शिकायत की है।इस मौके पर कुल 81 फरियादियों ने फरियाद की और 13 का मौके पर निस्तारण किया गया है।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के अलावा एसपी शुभम पटेल,सीडीओ, एसडीएम,तहसीलदार सीओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे हैं।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click