अधिवक्ताओं ने प्रदर्सन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

9

डलमऊ रायबरेली – कासगंज कचहरी परिसर से गायब हुई महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम  हत्या कर अधिवक्ता का शव बुधवार को पुलिस द्वारा बरामद होने पर प्रदेश के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसके क्रम में शुक्रवार को डलमऊ अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद्र को ज्ञापन दिया गया जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने मृतक मोहिनी तोमर की हत्या में शामिल हत्या आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी दिलाए जाने तथा घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने और परिजनों को मुआवजा स्वरूप एक करोड रुपए दिलाए जाने के साथ अधिवक्तासुरक्षा नियम लागू किए जाने की मांग की गई इस मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह जितेंद्र यादव मनोज सिंह कृष्ण कुमार त्रिपाठी अमित श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव आज के साथ अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-  विमल मौर्य

Click