अनाज खरीद केन्दों में हो रही किसानों को परेशानी

10

चना बेचने के लिए किसान को करना पड़ता है इंतजार ।

● क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी मंगाते है बोर ।

बाँदा – सरकार ने किसानों के अनाज को खरीदने के लिए सरकारी क्रय केन्द्र खोले है क्रय केन्द्रों में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । किसान अपना अनाज सुबह लेकर आते है तो अगले दिन उनका नम्बर आता है ।रात भर किसान को मंडी में ही गुजारना पड़ता है, अब किसान को पहले बाजार से बोरा लाना होगा उसके बाद ही किसान का अनाज मंडी में तौला जाएगा ।

आपको बता दे कि सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए अनाज का मूल्य निर्धारित किया है किसान अपना माल बाहर न बेचे सरकारी क्रय केन्द्र पर ही अपना माल बेचे पर बाँदा की कृषि उत्पादन मंण्डी समिति में किसान अपना अनाज लेकर आता तो उसका नम्बर अगले दिन आता है । बड़ोखर ब्लॉक के जारी गावँ निवासी किसान ने बताया कि वह आज सुबह यहाँ अपना चना बेचने आया है तो उसे क्रय केन्द्र में बताया गया कि अभी बारह गाड़िया नम्बर में लगी है इसके बाद आपका नंबर आएगा । किसानों का कहना है कि गेंहू की खरीद के लिए कई केन्द्र खुले है जहाँ गेंहू की खरीद की जा रही है पर चना की खरीद सिर्फ एक ही केन्द्र पर हो रही है । वही किसान ने कहा कि अब केन्द्र प्रभारी कहते है कि बोरा खरीद कर लाओ तब आपके माल की खरीद की जाएगी ।

जब केन्द्र प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई व्यवस्था नही है आप कहो तो मैं बन्द कर दू ।हमारे पास बोरा नही है किसान अपना बोरा लाये जब बोरा आ जायेंगे तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा ।

Click