कोरोना के कारण भारत – इंग्लैण्ड के मध्य खेली जा रही टेस्ट सीरीज में तटस्थ अंपायर नहीं हैं . टेस्ट मैच में अंपायरिंग का जिम्मा दोनों भारतीय अंपायर नितिन मेनन और अनिल चौधरी निभा रहे हैं . नितिन मेनन इकलौते भारतीय अम्पायर हैं जिन्हें आईसीसी ने अपने एलीट पैनल में शामिल कर रखा है . अनिल चौधरी और नितिन मेनन दोनों आईसीसी से मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल टेस्ट अंपायर हैं . अनिल चौधरी पहली बार टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहे हैं जबकि नितिन मेनन का यह चौथा टेस्ट मैच है . नितिन मेनन के लिए पिंक बाॅल डे नाइट टेस्ट मैच में अंपायरिंग का यह पहला मौका है . अनिल चौधरी अब तक 20 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों एवं 28 टी – 20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं . जबकि मैच रेफरी की भूमिका पूर्व टेस्ट खिलाडी व तेज गेंदबाज जावागल श्रीनाथ निभा रहे हैं .
अनिल चौधरी व नितिन मेनन हैं अंपायर, जवागल श्रीनाथ हैं मैच रैफरी
Click