अपर पुलिस अधीक्षक का स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

9

महोबा , अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम का जनपद से 45वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ स्थानान्तरण होने पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक का जनपद से स्थानान्तरण होने पर सभाकक्ष में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके हंसमुख मधुर व्यवहार, कार्यकुशलता, नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए पुष्प माला पहनाकर, प्रतीक चिह्न, मोमेन्टो एवं उपहार भेंट कर मंगलमय उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावुक विदाई दी गई।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मो0 मोइनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सदर दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकान्त गौंड, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहित जनपदीय पुलिस के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष सहित समस्त शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click