कोविड हास्पिटल बांदा भेजा गया
इलाहाबाद बैंक से लेकर संतोषी माता मंदिर का पूरा क्षेत्र किया गया सीज
कुलपहाड ( महोबा )। चार माह बाद सही लेकिन कोरोना ने अब नगर में भी दस्तक दे दी है। नगर का एक युवा व्यापारी जो दस दिनों से बुखार से पीडित था उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर महोबा जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां कोरोना की जांच में उसे पॉजिटिव पाए जाने पर बांदा मेडीकल कालेज भेज दिया गया है।
नगर के राजावार्ड निवासी कैलाश चन्द्र का ४२ वर्षीय बेटा अवधेश एक सप्ताह से अधिक समय से बुखार से पीडित था। दो दिनों से उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल महोबा रेफर कर दिया। जहां उसकी ट्रूनेट मशीन से कोरोना टेस्टिंग की गयी। प्राथमिक रिपोर्ट में अवधेश को पाजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड केयर सेंटर बांदा भेज दिया गया है।
देर रात रिपोर्ट के पाजिटिव आने के बाद अब तक कोरोना की मार से अछूते रहे नगर में कोरोना पर अफवाहों का बाजार सरगर्म है।
दूसरी ओर नगर पंचायत ने स्टेट बैंक के निकट अवधेश के घर व इलाहाबाद बैंक के निकट अवधेश की किराना की दुकान के मद्देनजर इलाहाबाद बैंक से लेकर संतोषी माता मंदिर व गल्ला मंडी के निकट राजू सेठ की दुकान तक बांस बल्ली बाँधकर पूरे इलाके को सीज कर दिया है। अवधेश के परिजनों व बाजार में उसकी दुकान के आसपास के व्यापारियों की कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. पूरे क्षेत्र को नगर पंचायत सेनेटाइज करवा रही है।