अब बेटियों के जन्म पर केक काटकर जताई जाती है खुशी : अशोक जाटव

25

चित्रकूट। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन आज संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनपुर में हुआ।

मुख्य अतिथ जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि पहले बेटियों के उपेक्षा कर बेटों को जन्म पर खुशी मनाई जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब बेटा – बेटियों में कोई अंतर नहीं है अशोक जाटव ने कहा कि अब बेटियों के जन्म पर केक काटकर खुशी मनाया जाता है उन्होंने यह भी कहा कि पीढ़ियां तो बेटियां चलाती हैं।

यह कार्यक्रम अब नित्य चलेगा अब लोगों के भावनाएं बदल रही हैं अब बेटियों सेना व अन्य जगहों पर भूमिका निभाने में सक्षम है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कन्या को जन्म लेने पर जन्मोत्सव मनाया जाए।

उन्होंने कहा सरकार पढ़ने लिखने में सहायता करती है अब बेटियां के जन्म लेने पर सरकार पूरी सहायता करती है।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बताया कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है की बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े।

उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म पर हम लोग खुशी मनाएं कि हमारे यहां कन्या हुई है । उन्होंने कहा कि कन्या जन्मोत्सव के अंतर्गत उनके सगे,संबंधी बेटी बेटा में कोई फर्क नहीं मानना चाहिए उनकी पढ़ाई लिखाई आदि को सुचारू रूप से आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत सरकार स्कॉलरशिप के साथ-साथ कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सुविधाएं प्रदान कर रही है । इसकी समीक्षा हम लोग करते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जनपद में खेल मैदान भी बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शहर में सेल्फी पॉइंट बनाई जाएगी जिससे एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार इसमें उनका सहयोग कर रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने कहा कि प्रतिदिन कन्याओं का जन्म हो रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना से लेकर कन्या सम्बंधित अन्य योजना चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि पहले भारत एक स्त्री प्रधान देश था उन्होंने कहा कि सरस्वती लक्ष्मी आदि कन्या के रूप में जन्म हुआ है । उन्होंने कहा जो कार्य बेटा नहीं कर पा रहे हैं वह बेटिया कर रही हैं पूरा परिवार चला रही हैं।

उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में बेटियां का प्रवेश नहीं था आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने रक्षा क्षेत्रों में प्रवेश कराया है किसी क्षेत्र में बेटियां पीछे नहीं हैं।

उन्होंने कहा समाज जागृत हो गया है देश आगे बढ़ रहा है। लड़कियों की संख्या और घट रही है जो पुरानी स्थिति की ओर उन्मुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इसमें बहुत योगदान दिया है की लड़कियों का जन्म उत्सव मनाना शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि कन्या जन्मोत्सव में माननीय सांसद चित्रकूट/ बांदा श्री आरके सिंह पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है आज सरकार व विभाग इस काम को ले लिया है जो केक काटकर कन्या जन्म उत्सव मनाया जाए रहा है। सरकार इसके लिए धन दे रही है पहले लोग बेटी को बोझ मानते थे अब नहीं।

उन्होंने कहा कि बेटी और बेटा में कोई अंतर नहीं है बेटियां आगे बढ़ रही है। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि शासन व प्रशासन की नजरों में बेटी बेटा में कोई अंतर नहीं है।

उन्होंने कहा जितनी बेटियां हैं उन को प्रोत्साहित करें जितनी भी यहां माएं बैठी है वह स्त्री होने के नाते इसे आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा इसमें जो सहयोग होगा हम लोग सहयोग करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने बेटियों और बेटों को बराबर का दर्जा दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी का भी नारा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात गिरता जा रहा है इस अनुपात को बराबर लाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र में बेटियां कम नहीं है।

इस अवसर पर प्रीति देवी, कमरुल निशा, सुशीला, नीलम पटेल, प्रिया, सावित्री के नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया व बेबी किट और उपहार भी दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किए। अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह अन्य कार्यकर्ता व अधिकारीगण मौजूद रहे।

  • पुष्पराज कश्यप
Click