अयोध्या। जनपद के खजुराहट क्षेत्र में स्थित गुरुकुल चिल्ड्रन एकेडमी की अध्ययनरत छात्रा सोनल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक राम चंद्र श्रीवास्तव ने बताया की वार्षिक रिपोर्ट कार्ड के दिवस पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर स्टेज पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन फिजा शेख ने किया। तो वहीं दूसरी तरफ वार्षिक रिपोर्ट कार्ड में अश्विनी यादव ने 95% मार्क हासिल किया। जिसके चलते विद्यालय के प्रबंधक ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मीडिया से बातचीत करने के दौरान अध्यापिका फिजा शेख ने बताया कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। और उन्होंने इस अवसर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार पानी वाली छात्रा के अभिभावक को धन्यवाद देते हुए बताया कि हमें गर्व है कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा सच्ची मेहनत लगन और ईमानदारी से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। गुरुकुल एकेडमी की अध्यापिका फिजा शेख ने मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को रखते हुए विद्यालय के प्रबंधक राम चंद्र श्रीवास्तव से यह मांग की कि शहरों की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी टॉप वन की शिक्षा दीक्षा दी जाए।
उन्होंने मीडिया से अपनी बातों को रखते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बशर्ते उनको दिशा-निर्देश देने की जरूरत है कि उनका मार्गदर्शन सही क्षेत्र में किया जाए।
- मनोज कुमार तिवारी