अराजक तत्वों ने ढहाया मंदिर, लोगों में आक्रोश

22

रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी

रायबरेली – खीरों थाना क्षेत्र के खीरों-सगुनी मार्ग पर लाऊखेड़ा गाँव के नजदीक थाने से चन्द कदम की दूरी पर स्थित क्षेत्रीय आस्था के प्रतीक लगभग एक सदी पुराने मन्दिर को बुधवार की रात कुछ दबंग भूमाफियाओं ने ढहा दिया । मंदिर की मूर्तियों को नहर में फेंक दिया । गुरुवार की सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मूर्तियाँ नहर से उठाकर फिर से मंदिर के टूटे चबूतरे पर रखा । भूमिधरी जमीन के स्वामी के बेटे ने तहरीर देते हुये मुकदमा दर्ज कराया है । मन्दिर ढहाए जाने से क्षेत्रीय लोगों में व्यापक आक्रोश है ।

100 वर्ष पुराना था मंदिर

कस्बा खीरों निवासी रोहित कुमार कुरील पुत्र कमलेश ने बताया कि थाने से कुछ ही दूरी पर खीरों-सगुनी मार्ग के किनारे उनके पिता कमलेश के नाम भूमिधरी जमीन है । इसी जमीन में सड़क के किनारे लगभग 100 वर्षों से अधिक पुराना कल्यानवीर बाबा का मन्दिर बना हुआ है । जिसे बुधवार की रात वह अपने खेत की रखवाली कर रहा था । तभी बरौला निवासी करन सिंह पुत्र ननकऊ सिंह व उनके अज्ञात साथियों ने जमीन की नाप करने के बाद मन्दिर को बेलचा आदि से ढहा दिया । मन्दिर परिसर में लगे नल को भी उखाड़ ले गए । गुरुवार की सुबह जानकारी होने पर मन्दिर परिसर से लेकर थाने तक आस्था व आक्रोश का सैलाब उमड़ पड़ा । पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कार्यवाही का आस्वासन देकर शान्त कराया । प्रभारी निरीक्षक मणिशंकर तिवकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है । कार्यवाही की जा रही है ।

भक्तों का लगता था तांता

खीरों-सगुनी मार्ग पर थाने से चन्द कदम की दूरी पर लाऊ खेड़ा गाँव के पास कल्यानवीर का एक मन्दिर स्थित है । ग्रामीणों की माने तो यह मन्दिर लगभग 100 वर्षों से अधिक पुराना है । भक्तों की आस्था के केन्द्र इस मन्दिर का चबूतरा पहले कच्चा बना हुआ था । भक्तों की मन्नत पूरी होने पर धीरे-धीरे मन्दिर को भव्यता मिलने लगी । लगभग एक दशक पूर्व लालगंज के ओरी का पुरवा निवासी पप्पू ने इस चबूतरे को पक्का करा दिया था । इसी दौरान कस्बा खीरों निवासी अयोध्या साहू और क्षेत्रीय भक्तों के सहयोग से इस मन्दिर के चबूतरे के ऊपर छत डलवाकर इसे भव्यता दी गई थी ।

दबी माफिया से निकल रहा भूमाफिया का नाम

ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि मन्दिर ढहाए जाने का आरोपी बरौला निवासी करन सिंह भू माफिया और बड़ी प्रशासनिक रसूक वाला है । इससे पूर्व कई जगह लाखों की कीमती जामीनों में अवैध कब्जे कर चुका है । पूर्व में बरौला गाँव की दलित की भूमि पर कब्जा किया था। जिसके चलते प्रादेशिक प्रशासनिक अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश दिया था । लेकिन बड़ी पहुँच के चलते पुलिस ने आजतक मुकदमा नहीं दर्ज किया और प्रादेशिक प्रशासनिक अधिकारियों का आदेश ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । इसी सिलसिले में कस्बा खीरों निवासी राजू श्रीवास्तव के हांथ मन्दिर परिसर की 5 बिसवा जमीन 3 लाख 80 असी हजार में बेंची थी । जिसकी बुधवार की रात पहले नपाई की । फिर मन्दिर धराशायी कर दिया ।

Click