अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

8

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
प्रशान्त वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एंव अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के रोकथाम के विरुद्ध श्री अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री संदीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 श्री श्याम प्रताप मल मय टीम व उ0नि0 श्री गुलाम रसूल मय हमराही टीम द्वारा दिनांक 28.07.2022 को समय 11.35 बजे अभियुक्त सुरेश लोध पुत्र सुकई लोध उम्र करीब 45 वर्ष व पत्नी निवासी ग्राम-परौली थाना मवई जनपद अयोध्या को 01 प्लास्टिक के ड्रम में 100 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक पिपिया में 20 लीटर कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौक पर ही भारी मात्रा में मौजूद लहन नष्ट करायी गयी । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण मुकदमा
मु0अ0सं0 212/2022 धारा:- 60(2) आबकारी अधिनियम,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेश लोध पुत्र सुकई लोध उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम परौली थाना मवई जनपद अयोध्या ।
2. पत्नी सुरेश लोध उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम परौली थाना मवई जनपद अयोध्या ।
बरामद माल का विवरण-
अभियुक्तगणों के पास से 01 प्लास्टिक के ड्रम में 100 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद होना ।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1. आबकारी निरीक्षक श्री श्याम प्रताप मल क्षेत्र 05 रुदौली,जनपद-अयोध्या ।
2. उ0नि0 श्री गुलाम रसूल, थाना-मवई,अयोध्या ।
3. आब0 हे0का0 पवन कुमार क्षेत्र 05 रुदौली,जनपद-अयोध्या ।
4. का0 संतोष कुमार सरोज, थाना-मवई,अयोध्या ।
5. का0 सुनील कुमार, थाना-मवई,अयोध्या ।
6. का0 सौरभ यादव, थाना-मवई,अयोध्या ।
7. का0 विनोद कुमार थाना मवई जनपद-अयोध्या ।
8. का0 सर्वजीत सिंह थाना मवई जनपद-अयोध्या ।
9. म0का0 शिवानी थाना मवई जनपद-अयोध्या ।
10.म0का0 श्वेता यादव थाना मवई जनपद-अयोध्या ।

Click