लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दो स्थानों पर अलग अलग दबिश देकर अड़तीस- अड़तीस लीटर अवैध शराब बरामद की है।
रानीगंज कैथौला चैकी प्रभारी राजेश शुक्ला ने मधुकरपुर गांव में दबिश देकर गांव के बृजेश कुमार व रामफेर को दबोचा तो अड़तीस लीटर शराब बरामद हुई।
वहीं पुलिस ने हण्डौर गांव में दबिश दी तो गांव के धीरज को हिरासत में लेकर अड़तीस लीटर शराब बरामद की। पुलिस ने तीेनो आरोपियों के खिलाफ आबाकारी अधिनियम का केस दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया।
फिल्म शूटिंग में तोड़फोड़ को लेकर वकील आक्रोशित, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील परिसर में एक फिल्म के शूटिंग कार्यक्रम को लेकर कुछ अधिवक्ताओं की कुर्सियां तथा मेज व तखतें आदि क्षतिग्रस्त हो जाने से सोमवार को वकील आक्रोशित हो उठे।
वकीलों ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में तहसीलदार को ज्ञापन देकर घटना की जांच कराये जाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अध्यक्ष अनिल महेश का कहना है कि फिल्म की शूटिंग को लेकर कुछ अधिवक्ताओं को उनकी विधिक सेवा का निर्माता व निर्देशक ने दुरूपयोग किया है।
तहसीलदार श्रद्वा पाण्डेय ने जांच कराकर कार्यवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन दाताओं में शिव नारायण शुक्ल, जान्हवी प्रसाद सिंह, ललित गौड़, शिवाकांत शुक्ला, मनीष तिवारी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा