असली व नकली किन्नर के बीच मारपीट का मामला

218

महराजगंज रायबरेली , क्षेत्र के एक गांव में शगुन मांगने को लेकर असली व नकली किन्नर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। असली किन्नरों को जब एक नकली किन्नर द्वारा वसूली करने की जानकारी हुई तो असली किन्नरों ने नकली किन्नर कों थाने पहुंचा जम कर बवाल मचाया। बताते चले की मंगलवार सुबह पूरे मचाल मजरे सारी पुर गांव में अंगूरी किन्नर के साथ गोपी, पलक, सौम्या,प्रिया सहित कई किन्नर गांव में शगुन मांगने गए। वहां पहले से ही क्षेत्र के सेनपुर निवासी समशुन निशा अपने बेटे के साथ शगुन मांग रही थी। असली किन्नरों ने विरोध किया तो नकली किन्नर बनी समशुन निशा ने गाली गलौज व हाथापाई शुरू कर दी। इस पर असली किन्नरों ने इकठ्ठे होकर नकली किन्नर कों थाने लाकर पुलिस कों तहरीर दीं। मौके पर दोनों पक्षों में हाथापाई होने की बात भी सामने आई हैं। जहां कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि असली किन्नरों की तहरीर पर नकली किन्नर सहित तीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click