आंखे प्रकृति की अनमोल वरदान है— रंजीत कुमार गिरि

6

बेनीगद्दोपुर में आयोजित हुआ एक दिवसीय नेत्र शिविर

जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के प्रा. वि. वेनीगद्दौपुर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का शुभारंभ सहायक अभियंता लघु सिंचाई ई.रंजीत कुमार गिरि ने फीता काट कर किया। कैम्प के आयोजक हरिश्चन्द्र निषाद सदस्य जिला पंचायत ने बताया कि कैम्प में क्षेत्र के 645 नेत्र के मरीजों का परीक्षण करके 310 मरीजों को निःशुल्क चश्मा एवं शेष मरीजों को दवा वितरित किया गया और लगभग चार दर्जन मोतियाबिंद के मरीजों को अयोध्या आई हॉस्पिटल आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण हेतु एम्बुलेंस की सहायता से पहुंचाया गया, कैम्प में आई हॉस्पिटल के डाक्टर अभिषेक तिवारी,डा.दिलीप एवं डा.विपिन बिहारी ने अपनी टीम के साथ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया मुख्य अतिथि श्री रंजीत कुमार गिरि ने बताया कि आंखें प्रकृति का अनमोल वरदान है हम सभी को इसकी सुरक्षा करनी चाहिए। कैम्प में आए मरीज मंशाराम ने बताया कि उन्हें दवा और चस्पा नि :शुल्क प्राप्त हुआ है जिससे उन्हें पहले से अधिक साफ दिखाई दे रहा है नेत्र शिविर के कुशल आयोजन में सहयोगी सुनील कुमार,अमरनाथ निषाद, बिन्दू निषाद,बृजेश कुमार, दीपू कोरी,विजय कुमार, रिंकू निषाद एवं ग्राम वासियों का आयोजक जि पं सदस्य हरिश्चंद्र निषाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

रिपोर्ट – मनोज कुमार तिवारी

Click