आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व नोडल शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित

92

*बच्चों का सर्वांगीण विकास के द्वारा ही भारत माता परम् वैभव की प्राप्ती और विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा – राजेश प्रताप सिंह ए आर पी*
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत आंगनवाणी कार्यकत्रियो की कार्यशाला का शुभारंभ नव निर्वाचित विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल की धर्म पत्नी आंगनवाणी कार्यकत्री विमलेश पटेल और प्रतिनिधि रवी पटेल द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिह द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों की चर्चा की कार्यशाला के द्वारा आंगनवाणी और नोडल शिक्षको को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 3 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा प्री प्रायमरी शिक्षा कक्षा 2तक है इसमे आंगनवाणी और शिक्षक साथ साथ मिलकर बच्चों का सर्वांगीण विकास करगे शिक्षको और आंगनवाणी कार्यकत्रियो को प्रोत्साहित करते हुए संकल्प दिलाया कि हम सब को परम सौभाग्य है जो यह कार्य मेरे द्वारा सम्पादित करने का दायित्व मिला है हम सब पुरे मनोभाव से बच्चों का शैक्षिक शारीरिक समाजिक विकास द्वारा मा भारती को विश्व गुरु और परम् वैभव को प्राप्त करने के लिए शत् प्रतिशत योगदान रहेगा। प्रशिक्षक के रूप वीरेन्द्र कुमार ए आर पी, सत्यजीत सिंह ए.आर.पी, कौशल प्रताप सिंह ए.आर.पी औ उमा देवी आंगनवाणी कार्यकत्री रही कार्यक्रम मे विकास क्षेत्र मान्धाता की सैकड़ों आंगनवाणी कार्यकत्री और नोडल शिक्षक रहै समापन बाल विकास परियोजना अधिकारी मान्धाता कलावती मौर्या ने किया।
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click