रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ मान्धाता शासन की मन्शानुसार आज ई सी सी ई का प्री प्रायमरी योजना केअनुसार आगन वाणी कार्यकत्रियो के चार द्विवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बी आर सी /प्राथमिक विद्यालय मान्धाता द्वितीय मेखण्ड शिक्षाधिकारी आशीष पाण्डेय बाल विकास परियोजना अधिकारी माधुरी जी द्वारा संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलन कर सरस्वती वन्दना, राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहाआगनबाणी और प्री प्रायमरी को जोड़ कर एक साथ शिक्षण कार्य किया जाएगा यह प्रशिक्षण अध्यापकों और आँगनवाणी कार्यकत्रियो को एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करके नौनिहालों के शिक्षण कार्य में मील का पत्थर साबित होगा बाल विकास परियोजना अधिकारी माधुरी जी ने कहा कि आंगनवाणी कार्यकत्रियो द्वारा अध्यापकों के मार्ग दर्शन मे तीन से 6 वर्ष तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्व पोषण के साथ शिक्षण कार्य कर भारत के नौनिहालों का भविष्य संवारने का कार्य सफलता पूर्वक होगा सर्न्दभदाता के रुप मे ए आर पी राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि तीस तीस का बैच बनाकर प्रथम चरण में साठ आंगनवाणी कार्यकत्रियो को प्रशिक्षित किया जायेगा यह प्रशिक्षण नईशिक्षा नीति 2020केन5+3+3+4 नीति को पूरा करने के लिए गुणवत्तापूर्ण सभी को समान शिक्षा के अवधारणा को प्राप्त करने के लिए सरकार की महात्वाकांक्षी और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रयास है जिसे हम शिक्षकों और आँगनवाणी कार्यकत्रियो को इस प्रशिक्षण के पश्चात प्राप्त कर माॅ भारती के पुत्रों कोउचित पोषण और शिक्षित कर आर्दश भारत बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका होगी कार्यक्रम को चन्द्रजीत, आसुतोष एस आर जी द्वव तथा रिजवान, वीरेन्द्र, सत्यजीत, कौशल ए आर पी ने सम्बोधित किया सन्दर्भदाता के रुप में राजेश प्रताप सिंह ए आर पी, कलावती मौर्या मुख्य सेविका, ऊमा आंगनवाणी कार्यकत्री और आशिया बानो आंगनवाणी कार्यकत्री ने बड़े ही सुरुचिपूर्ण और मनोरंजक पूर्ण तथा ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ प्रथम दिन का प्रेरणा परक प्रशिक्षण दिया।