एसजेएस के टॉपर्स का सिविल सेवा में बढ़ रहा है रुझान- रमेश बहादुर सिंह
एसजेएस क्वालिटी एजुकेशन के क्षेत्र में अव्वल-डॉ. बीना तिवारी
रायबरेली। सीबीएसई की बारहवीं परीक्षा में 98.4 फीसदी अंक अर्जित करने वाले एसजेएस स्कूल के टॉपर अभिनव सिंह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है। जबकि 96.4 फीसदी अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही आयुषी सिंह सीए व प्रतिमा राजपूत डॉक्टर बनकर माता-पिता का सपना पूरा करना चाहती है।
एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बीना तिवारी और संयुक्त सचिव अनुश्री सिंह ने टॉपर्स को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया तो छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से चहक उठे। कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड परीक्षा नही हो सकी। पूर्व में दी गई लिखित परीक्षा के आधार पर बच्चों का परीक्षाफल तैयार किया गया है। सभी छात्र-छात्राये बोर्ड के फैसले से खुश दिखे।
जानकारी देते हुए स्कूल के जन सम्पर्क अधिकारी श्री मनोज शर्मा ने बताया कि स्कूल के टॉपर अभिनव सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अजीत सिंह और स्कूल को दिया है।अभिनव सिंह ने अंग्रेज़ी, गणित, फिजिक्स, और केमिस्ट्री में 99-99 अंक हासिल किए है। जबकि दूसरे स्थान पर रही प्रतिमा राजपूत ने फिजिकल एजुकेशन और बायोलॉजी में 98-98 अंक हासिल किए है। संयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही आयुषी सिंह को फिज़िकल एजुकेशन में 99 अंक मिले है।
संस्थान के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि अब स्कूल के टॉपर्स का सिविल सेवा की तरफ रुझान ज्यादा बढ़ रहा है। इससे पहले आरुषि मिश्रा और शशांक शेखर सिंह आईएएस बन कर एसजेएस का नाम रौशन कर चुके है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल कोरोना काल के दौरान छात्रा छात्राओं को बेस्ट एजुकेशन दी है। इस साल भी हम बहुत ही बेहतर कर रहे है। बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से स्पेस वाक की स्थापना पिछले साल की गई थी जिसकी सभी ने बड़ी ही सराहना की है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. बीना तिवारी ने कहा कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। 25 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक और 100 से ज्यादा छात्र -छात्राओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये है।
एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव( प्रशासन) श्री अग्रज सिंह ने भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि कोरोना काल काफी मुश्किल भरा दौर था लेकिन फिर भी विद्यालय ने बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन के जरिये बेहतरीन शिक्षा दी।
सचिव( वित्त) श्री अनुज सिंह ने भी सभी मेधावियों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संयुक्त सचिव श्रीमती अनुश्री सिंह ने सभी टॉपर्स को मिठाई खिलाई और भविष्य में और बेहतर करने की सलाह दी।
संयुक्त सचिव श्रीमती प्रियंका सिंह ने भी सभी मेधावियों को विद्यालय का मान बढ़ाने के लिए बधाई दी है।
वरिष्ठ स्पोर्ट टीचर श्री प्रमोद सक्सेना ने सभी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट