आखिर कैसे दुकानदार व घर मालिकों का हो गया लाखों का नुकसान..?

125

रिपोर्ट – अनुज मौर्य रिपोर्ट

रायबरेली। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा कोषा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता नगर युवा अध्यक्ष रणजीत सिंह बग्गा ने शहर के मुख्य बाजारों गुरु तेग बहादुर मार्केट, रामकृपाल चौराहा, घंटाघर सब्जी मंडी, डिग्री कॉलेज चौराहा, अस्पताल चौराहा, के साथ-साथ मोहल्लों सत्य नगर, निराला नगर, गुरु नानक नगर, अमरीश पुरी कॉलोनी फिरोज गांधी कॉलोनी, आचार्य द्विवेदी कॉलोनी, इंदिरा नगर, जवाहर विहार कॉलोनी, मलिक मऊ कॉलोनी ,मंडी समिति का निरीक्षण किया जिसमें पाया कि कल की बरसात में व्यापारियों के लाखों रुपए के माल का नुकसान के साथ-साथ लोगों के घरों में पानी घुस जाने से करोड़ों रुपए के घरेलू सामान का नुकसान हुआ ज्यादातर क्षेत्रों में नाली नाला जाम होने व कूड़े के ढेर लगे होने की वजह से लोगों का नुकसान हुआ प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि यदि समय समय पर नगर पालिका नाली नालों को साफ करवाती तो यह नुकसान व्यापारियों को आम जनमानस को न झेलना पड़ता एसजेएस स्कूल के पीछे तो बिल्कुल नारकीय जीवन कूड़े के ढेर चारों तरफ बदबू ही बदबू कई कॉलोनियों में घोसी लोगों द्वारा नालियों में गोबर बहा देने से नालियां चोक हो गई इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए आवासीय क्षेत्रों से जानवरों को हटाने की व्यवस्था नगर पालिका को अविलंब करना चाहिए मलिक मऊ कॉलोनी का सुभाष पार्क कूड़ा का घर बन गया है पिछले वर्ष दैनिक जागरण स्वच्छता अभियान में व्यापार मंडल की पूरी टीम ने पार्क को साफ-सुथरा किया था मधुबन मार्केट क्रॉसिंग के पास से निकलना हुआ मुश्किल गंदगी का तालाब रोड के किनारे बन गया है।

Click