आठ दिन से गायब ग्राम प्रधान के भतीजे का शव कुएं में उतराता मिला

44

परिजनों ने पुलिस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप , हत्या का लगाया आरोप

कुलपहाड ( महोबा ) । निकटवर्ती ग्राम भटेवरा खुर्द के ग्राम प्रधान के एक सप्ताह से गायब भतीजे का गांव के ही एक कुएं में उतराता हुआ शव मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। शव की बरामदगी होते ही कोतवाली में बडी संख्या में गांववासी उमड पडे।नगर से महज तीन किमी. दूर बसे ग्राम भटेवरा के ग्राम प्रधान गौरी शंकर प्रजापति का भतीजा राममिलन ( २१ वर्ष) पुत्र देवकीनंदन गत 29 अगस्त की रात्रि से गायब था। जिसकी हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई थी कि उसके पुत्र को घर से ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई है, मृतक के पिता ने कुछ लोगों पर हत्या की आशंका भी जताई थी , लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।आज सुबह भटेवरा गांव से ही सटे रामकृपाल अहिरवार के खेत में बने कुएं में राममिलन की लाश उतराती हुई मिली।गांव के कुएं में शव मिलने की खबर मिलते ही भीड इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कुुंए से निकलवा कर पंचनामा कर कोतवाली ले आई तब तक कोतवाली में गांववासियों का हुजुम इकट्ठा हो गया।सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार महोबा से कोतवाली कुलपहाड पहुंचे। राममिलन के परिजनों ने उनसे आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कोतवाली पुलिस से मिलकर कई बार कहा था लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही। अपर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को कार्रवाई का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि राममिलन की हत्या हुई होगी तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Click