जूनियर स्टूडेंट्स ने पत्थरों पर उकेरी कलाकृतियां
सीनियर आनलाइन सांप सीढी प्रतियोगिता में हिमांशु बने विजेता
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )। अगर किसी के दिल और दिमाग में एक कलाकार बसता हो तो लह किसी भी आब्जेक्ट पर कलाकृति गढ सकता है . नगर के आरबीपीएस स्कूल द्वारा आयोजित वर्चुअल समर कैम्प के पांचवे दिन जूनियर वर्ग के छात्रों ने पत्थरों पर कलाकृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया .
स्टोन फेस इमोजी क्रिएशन के इस कांपटीशन में बडी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया . इनमें आराध्या राजपूत , प्रिया गुप्ता , रिषभ वर्मा , शुभम साहू , अंशुल गुप्ता , रिया निगम , राशि गुप्ता , तबाना दानिश , चाहत त्रिपाठी , श्रद्धा गुप्ता , खुशी गुप्ता , अलिस्बा खान , निष्ठा सिंह , नैनसी राजपूत , अंशुमन , कार्तिक यादव , ओजस्वी गुप्ता , महक श्रीवास , नित्या गोयल , गौरवी गुप्ता , वैष्णवी गुप्ता , हार्दिक खरे, जानवी राजपूत , अंशिका गुप्ता , सैफी , हिमालवी शक्ति , दीपराज सिंह , अंश अग्रवाल , अंश स्वर्णकार , कंगना नगरिया की कलाकृतियां एवं प्रयास काबिलेतारीफ रहा .
सीनियर स्टूडेंट्स की आनलाइन सांप सीढी प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला हिमांशु चौरसिया ने जीता . डेढ घंटा तक चले फाईनल मैच में हिमांशु चौरसिया ने सुभाष सिंह तोमर को हराकर फाईनल मुकाबला जीता . प्रतियोगिताओं का संचालन समर कैम्प कोआर्डिनेटर मो. अरशद ने किया .