जिला शतरंज संघ ने भेजा राज्यस्तरीय U-7 चैम्पियनशिप में नाम
कुलपहाड़, महोबा। 7 वर्ष से कम आयु वर्ग के बेहतरीन खिलाड़ी आराध्य महान को उनकी प्रतिभा और शतरंज के जुनून को देखते हुए महोबा जिला शतरंज संघ ने उन्हें आगरा में होने वाली प्रदेश स्तरीय अन्डर-7 शतरंज चैंपियनशिप में भेजने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि 7 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक – बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन देल्ही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आगरा एवं यूपी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन (UPCSA) के तत्वाधान में 09 और 10 सितम्बर को किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थानों पर रहने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
आराध्य महान कुलपहाड़ के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल का कक्षा एक का छात्र है। आराध्य के पिता डाक्टर एवं मां शिक्षिका हैं।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला शतरंज संघ इस खेल को बच्चों के मध्य बढ़ावा देने और देश तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले भावी खिलाड़ी तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। शतरंज प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें प्रतिस्पर्धा का मौका देने के लिए आगामी अक्टूबर माह में जिला स्तरीय U- 09, U-13 एवं U-17 शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
- राकेश कुमार अग्रवाल