रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजां
लालगंज(रायबरेली) । मौजूदा समय में संगठन बनाना कोई बड़ी बात नहीं है,लेकिन संगठन बनाने के उपरांत जनहित के मुद्दे उठाना व उस मुद्दे पर विजय पाना बड़ी बात है। वर्तमान समय में तमाम ऐसे संगठनों का गठन किया गया है जो सिर्फ कहने के संगठन हैं लेकिन उन संगठनों से जनहित के मुद्दे गायब हैं!लेकिन इन संगठनों में एक संगठन ऐसा भी है जो दिनों रात सिर्फ जनहित के मुद्दों पर ही लगा रहता है,जिसका ध्येय ही जनहित है और वह संगठन कोई दूसरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश किसान मंच “अराजनैतिक” है। जिसके संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई और नहीं बल्कि समाजसेवी अभितेन्द्र सिंह राठौर एडवोकेट,हाईकोर्ट लखनऊ हैं!सोमवार को उत्तर प्रदेश किसान मंच “अराजनैतिक” के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अभितेन्द्र सिंह राठौर ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ लालगंज तहसील पहुंचकर लालगंज तहसील के अंतर्गत नहरों में पानी,आवारा पशु व बिजली की ट्रिपिंग जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर व आगामी 13 जुलाई को नहरकोठी दूलापुर थाना सरेनी में आमरण अनशन के संबंध में लालगंज एसडीएम विनय कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा!ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश किसान मंच “अराजनैतिक” के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि उन्नाव खंड शारदा नहर उन्नाव के अंतर्गत खजूरगांव रकबहा सरेनी, ऊंचाहार, भगवंत नगर व पूर्वा ब्रांच की टेलों तक नहर का पानी पहुंचाया जाए। लालगंज, सरेनी, मलकेगांव, भोजपुर व रौतापुर पावर हाउस में निरंतर हो रही बिजली की ट्रिपिंग को रोका जाय व प्रशासन द्वारा निर्धारित बिजली किसानों को दी जाए और आवारा पशुओं की समस्या को तुरंत हल किया जाए जिससे कि किसान भाइयों को काफी हद तक राहत मिल सके साथ ही साथ ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश किसान मंच के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अभितेन्द्र सिंह राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उपरोक्त समस्याओं का निराकरण आगामी 13 जुलाई तक नहीं किया गया तो सिंचाई कार्यालय नहर कोठी दूलापुर में प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत तिवारी व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा गिरधारी लाल सिंह आगामी दिनांक 13 जुलाई को आमरण अनशन पर बैठेंगे, जिसकी संम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर कई पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।