राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। कोरोना से बचाव के लिए माॅस्क की उपयोगिता को देखते हुए गांववासियों को मास्क की उपलब्धता के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मी आशा व आंगनवाडी कार्यकत्री आगे आई हैं।
बेलाताल के निकट थुरट उपकेन्द्र की बीएचडब्ल्यू आशा देवी अनुरागी ने ग्राम थुरट व सारंगपुरा में स्वनिर्मित पांच सैकडा से अधिक माॅस्क अपनी सहयोगियों सोमवती, सीमा व रंजना चौबे के साथ घर घर जाकर वितरित किए। आशा व उनकी सहयोगियों की इस पहल की गांववासियों ने जमकर सराहना की है।
Click