आसमान से बरसी आग.. पारा सातवें आसमान पर

20

अब सूरज ने लगाया लाॅकडाउन , घरों में सिमटे लोग

राकेश कुमार अग्रवाल / वरिष्ठ संवाददाता

कुलपहाड ( महोबा ) । सूरज का सितम जोरों पर है, नगर का तापमान ४७-४८ डिगरी पर पहुंच जाने से ऐसा लगने लगा है कि अब सूरज ने नया लाॅकडाउन लगाकर लोगों को घरों पर दुबकने को मजबूर कर दिया है।

सडकों पर रोजाना तो थोडा- बहुत चहल पहल रहती थी लेकिन आज सुबह से सूरज का पारा सातवें आसमान पर चढा हुआ है. जिसके कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। गलियां , चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

गौरतलब है कि कुलपहाड नगर चारों ओर से पहाडियोॆ से घिरा हुआ है। नगर के चारों ओर नौ पहाडियां हैं। जिनकी पथरीली चट्टानें गरम होकर भट्टी की तरह गरम हवायें फेंकती हैं जिससे नगर का तापमान अन्य दूसरे शहरों – नगरों से कहीं ज्यादा रहता है। अभी तीन चार दिन और तापमान इसी तरह बने रहने के आसार हैं। भीषण गरमी में छोटे बच्चे दिन भर पानी में धमाचौकडी करते हैं।

सामुदायिक स्वा. केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. अम्बरीश कुमार ने सलाह देते हुए कहा ऐसे मौसम में घरों में रहें, शरीर में पानी की कमी न होने दें। मौसमी फलों खरबूज, तरबूज, ककडी, खीरा में भरपूर पानी होता है इनका सेवन करें। खाने में दही, व आम का पना जरूर पियें। ऐसे मौसम में स्किन बर्न से लेकर हीट स्ट्रोक के मामले बढ जाते हैं। उनके अनुसार गमछा, तौलिया से अपने को ढंककर रखें।

Click