न्यूजडेस्क – वित्तीय वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए केंद्र ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 70 से 140 आधार अंकों (बीपीएस) की कमी की है। सार्वजनिक भविष्य निधि पर ब्याज दरों में 80 बीपीएस की कमी करके 7.1 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि किसान विकास पत्र के लिए 70 बीपीएस से 6.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बीच, 0.8 प्रतिशत की कटौती के बाद, बालिका-केंद्रित सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर अब 7.6 प्रतिशत है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के मामले में सरकार ने ब्याज दरों में 110 बीपीएस की दर को घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। 5-वर्षीय आवर्ती जमा और 5-वर्षीय समय जमा के लिए क्रमशः 140 बीपीएस और 100 बीपीएस से 5.8 प्रतिशत और 6.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।
सरकार द्वारा इस कदम के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोरोवायरस वायरस की आर्थिक गिरावट का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रमुख ब्याज दर में 75 बीपीएस कटौती की है।