इस साल कुलपहाड़ लिखेगा विकास की नई इबारत

9

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )

जिला मुख्यालय के बाद जिले का सबसे बडा कस्बा कुलपहाड इस साल विकास की नई इबारत लिखने जा रहा है . सब कुछ ठीक रहा तो इस साल कस्बा विकास का अट्ठा लगाने जा रहा है . नगर की आधा दर्जन से अधिक परियोजनायें शीघ्र ही पूर्ण होने जा रही हैं .
नगर में राजकीय पाॅलीटेक्निक कालेज बनकर तैयार हो गया है . 23 जुलाई 2016 को पालीटेक्निक कालेज का निर्माण शुरु हुआ था . 6.16 एकड भूमि में काशीराम कालोनी के पार्श्व में 14 करोड 63 लाख रुपए की लागत से पालीटेक्निक बनकर तैयार हो चुका है . यदि कोई शासन स्तर पर अडंगा नहीं लगा तो नए सत्र से पालीटेक्निक कालेज में कक्षायें शुरु हो सकती हैं . सरकार कुलपहाड पालीटेक्निक कालेज को पीपीपी माॅडल से संचालित करना चाहती है इसलिए हो सकता है कि अंतिम रूप मिलते ही शिक्षण आरम्भ कर दिया जाए .
पालीटेक्निक कालेज एवं रेलवे स्टेशन के समीप नगर में फायर स्टेशन का काम भी पूरी गति से चल रहा है . शासन स्तर पर फायर स्टेशन के लिए 15 लोगों के स्टाफ की तैनाती को भी मंजूरी मिल गई है . 4100 वर्ग मीटर में 12 .5 करोड की लागत से तैयार हो रहे फायर स्टेशन में दो बडे एवं दो छोटे फायर टेंडर रहेंगे . इसी परिसर में दफ्तर के अलावा स्टाफ क्वार्टर भी बनाए जा रहे हैं . ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी वर्ष में फायर स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा . अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के अनुसार वैकल्पिक तौर पर गर्मियों में ही अग्निशमन सेवायें चालू कर दी जाएंगीं . जिससे 272 गांव की मंडल की सबसे बडी तहसील को अग्निकांडों से बचाव में राहत मिलेगी और त्वरित कार्यवाही हो सकेगी .
झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग का काम एक दशक से लम्बित पडा था . अंतिम चरण में कुलपहाड – महोबा का काम शुरु हुआ है . चार माह से अधिक समय से सडक के चौडीकरण व सुदृढीकरण का काम चल रहा है जिसके एक माह के अंदर पूर्ण हो जाने के आसार हैं . इसके बाद राठ – महोबा मार्ग पर टौरिया पुरा , बस स्टेंड , गोंदी चौराहा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र का सुनियोजित विकास हो सकेगा . न केवल आए दिन लगने वाले जाम के झंझट से मुक्ति मिलेगी बल्कि सुगम और सुचारू यातायात के साथ व्यापार कारोबार के लिए नए व्यापारिक काम्पलेक्स विकसित होंगे .
नौगांव रोड पर बिजली विभाग का स्वयं का दफ्तर बनकर तौयार हो गया है . अभी तक गोंदी चौराहे पर किराए के भवन में बिजली का दफ्तर चलाया जा रहा था . नए दफ्तर में इसी माह ले कामकाज शुरु हो जाएगा . इसमें जे ई व एसडीओ के चैम्बर के अलावा बिजली के बिल भी यहीं जमा होंगे .
नगर पंचायत की ओर से आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत चार प्रोजेक्ट शुरु किए गए थे . इनमें दो करोड पांच लाख रुपए की लागत वाला सामुदायिक विवाहघर , 35 लाख की लागत से मुख्य बाजार में गल्ला मंडी में शापिंग काम्पलेक्स , हटवारा में श्मसान घाट एवं हरदौल घाट – सोनकपुरा के बीच में मछली मंडी का निर्माण शामिल है . चारों प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुके हैं केवल फिनिशिंग वर्क बाकी रह गया है . अधिशाषी अधिकारी निर्दोष कुमार के अनुसार दूसरी किस्त की धनराशि का इंतजार किया जा रहा है . जैसे ही धनराशि शासन से निर्गत होगी दो माह के अंदर सभी कामों को पूरा करा लिया जाएगा .
कुलपहाड विकास मंच के महामंत्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल के अनुसार कुछ महीनों में ही आठों प्रोजेक्ट नगरवासियों को समर्पित कर दिए जायेंगे जिनका लाभ न केवल नगर बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को मिलेगा . इससे विकास के विकास को भी गति मिलेगी .

Click