उ.म.रे महाप्रबंधक राजीव चौधरी संभालेंगे उत्तर रेलवे का अतिरिक्त प्रभार

27

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। रेल मंत्रालय ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी को उत्तर रेलवे का प्रभार भी अगले आदेशों तक संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है।

जनवरी 2020 में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के सेवानिवृत्त होने के बाद से इस महत्वपूर्ण पद की ज़िम्मेदारी उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी को अतिरिक्त प्रभार स्वरूप सौंपी गयी थी।

चौधरी के नेतृत्व में उत्तर मध्य एवं उत्तर रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान माल एवं पार्सल गाड़ियों के क्षेत्र में 100 से अधिक अन्नपूर्णा रैक का संचालन, रिकार्ड पार्सल लोडिंग, औसत गति में सुधार जैसे कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं साथ ही साथ फ़ेस कवर , सैनीटाइज़र, कवरॉल, आयसोलेशन कोच, कोविड अस्पताल, क्वॉरंटीन सेंटर, ग़रीबों के बीच भोजन वितरण इत्यादि क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य किया है।

श्री राजीव चौधरी को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक पद पर विस्तार मिलने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी और संतोष वक़्त किया क़ि भारतीय रेलवे के इस निर्णय से कोरोना के ख़िलाफ़ इस युद्ध में प्रभावशाली नेतृत्व की निरंतरता बनी रहेगी।

Click