उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज कार्यालय का हुआ उद्घाटन

13

रिपोर्ट – संदीप फिज़ा

लालगंज (रायबरेली)। मंगलवार को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लालगंज स्थित महावीर हाइट्स इलाहाबाद बैंक के समीप मेन रोड पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। लालगंज चेयरमैन रामबाबू गुप्ता द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। व्यापारियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए व्यापार मंडल लालगंज के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा कार्यालय की स्थापना का अहम फैसला लिया गया व मंगलवार को कार्यालय का उद्घाटन समारोह कर फैसले को सही साबित किया गया। मीडिया से मुखातिब होते हुए व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि कार्यालय उद्घाटन का प्रमुख उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं को सुनने व निवारण के लिए एक नियत स्थान की नितांत आवश्यकता थी जिस वजह से कार्यालय की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि हमारे व्यापारी बंधुओं को अपनी समस्याओं को लेकर इधर उधर दौडना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शर्मा ने साथ ही साथ यह भी कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को सुगम बनाने के लिए ही कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर भाजपा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी सहभागिता दर्ज कराई और इस बाबत उन्होंने कहा कि मैं हर समय व्यापारियों के सुख दुःख में साथ हूं और जहां भी व्यापारियों को हमारी सहयोग की जरूरत लगेगी उसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं और तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर संरक्षक के. सी. गुप्ता, संरक्षक प्रेम प्रकाश बाजपेयी, रोहित सोनी जिला युवा अध्यक्ष व्यापार मंडल, अप्पू शर्मा जिला महामंत्री, मृत्युंजय बाजपेयी नगर युवा अध्यक्ष,दीपचंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, हंसराज विश्वकर्मा उद्योग मंच जिलाध्यक्ष, सुमित विश्वकर्मा नगर युवा मंत्री, अमित गुप्ता जिला युवा महामंत्री, मो. परवेज़ मीडिया प्रभारी सहित तमाम व्यापार मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Click