उपमहालेखाकार राजेन्द्रन नायर की अध्यक्षता में आहरण एवं वितरण अधिकारियों के साथ कार्यशाला आयोजित

36

चित्रकूट। प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), प्रथम उ0प्र0 प्रयागराज के निर्देशों के क्रम में उपमहालेखाकार (निधि) राजेन्द्रन नायर की अध्यक्षता में वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार तथा विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के साथ सामान्य भविष्य निधि से सम्बन्धित एक कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार सोनेपुर में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार ने उपमहालेखाकार (निधि) राजेन्द्रन नायर का स्वागत किया।
उपमहालेखाकार (निधि) द्वारा कार्यशाला के उदेश्य तथा उसकी आवश्यकता पर संक्षेप में प्रकाश डाला गया एवं राजेश कुमार गोयल, सहायक लेखाधिकारी द्वारा आहरण-वितरण अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर माॅंगी गयी सूचनाओं पर योगेश चन्द्र पाण्डेय, सहायक लेखाधिकारी एवं राजीव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ लेखाकार के साथ विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में प्रजेन्टेशन के माध्यम से योगेश चन्द्र पाण्डेय, सहायक लेखाधिकारी द्वारा प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) प्रथम उ०प्र० प्रयागराज की वेबसाइट www-agup-nic-in पद पर उपलब्ध सूचना जैसे अभिदाताओं की वार्षिक लेखा पर्ची, लेजर कार्ड, मोबाइल नं० पंजीकरण अनपोस्टेड अभिदानों का विवरण, सामान्य भविष्य निधि मिलान तथा अन्तिम भुगतान प्रकरणों की स्थिति, आहरण वितरण अधिकारी द्वारा सामान्य भविष्य निधि मिलान तथा अन्तिम भुगतान प्रकरण के लिए आवश्यक चेक लिस्ट को प्रदर्शित किया गया है।

कार्यशाला में विभिन्न अभिदाताओं की सूची वरिष्ठ कोषाधिकारी चित्रकूट को उपलब्ध करायी गयी।

उपमहालेखाकार (निधि) राजेन्द्रन नायर ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन अभिदाताओं के मोबाइल नम्बर, एस.एम.एस. सुविधा हेतु इस कार्यालय के डाटाबेस में उपलब्ध नहीं है, जिन अभिदाताओं को अधिक भुगतान हुआ है तथा वसूली की जानी है, जिन अभिदाताओं का माह अप्रैल 2022 तक सा.भ.नि. खाता अपूर्ण है, जिन अभिदाताओं का माह अप्रैल 2022 तक सही खाता संख्या दर्ज न होने के कारण अभिदान अनपोस्टेड हो जाते हैं व जिन अभिदाताओं का माह अप्रैल 2022 तक सा.म.नि. खाते में मिसिंग अभिदान प्रदर्शित हो रहे हैं। उसमें सुधार कर सम्बन्धित आहरण- वितरण अधिकारी निर्धारित प्रारूप में सूचना भरकर प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), प्रथम उ0प्र0 प्रयागराज को उपलब्ध करा दें।

कार्यशाला में उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं उपस्थित सभी आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा उनके अधीन समस्त आहरण वितरण अधिकारियों की ई-मेल आई डी सुगम पत्राचार हेतु उपलब्ध करायी गयी।

कार्यशाला के समापन सम्बोधन में उपमहालेखाकार (निधि) राजेन्द्रन नायर द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं उपस्थित सभी आहरण वितरण अधिकारियों को कार्यशाला में उपस्थित होने एवं अपेक्षित सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित गया।

कार्यशाला में विभिन्न विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, लेखाकार, सहायक लेखाकार के साथ ही कोषागार के सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, लेखाकार राज बहादुर, सहायक लेखाकार राजेश भारती, संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • पुष्पराज कश्यप
Click