जगतपुर (रायबरेली)-ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय व उनके सपा समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का केस दर्ज हुआ है।
उन पर आरोप है कि विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिना परमीशन के ही बाइक रैली निकाल रहे थे।
आपको बताते चले विधायक व उनके समर्थक जनसम्पर्क करने के लिए बाइक से रैली निकाले थे लेकिन अधिकारियों की माने तो रैली में भीड़ नियम से भीअधिक थी। मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
कार्यवाहक प्रभारी जगतपुर कोतवाल सुरेंद्र त्रिवेदी के मुताबिक ऊंचाहार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी डॉ.मनोज कुमार पांडेय बुधवार को जिंगना गांव में समर्थकों के साथ बिना परमीशन के बाइक रैली निकाली थी
रैली में नियम से अधिक भीड़ थी। एफएसटी प्रभारी (चेकिंग दल प्रभारी) बृजेश कुमार शर्मा की तहरीर पर सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज करवाया गया है।
प्रभारी का कहना था कि केस दर्ज होने के बाद बाइक रैली की परमीशन के लिए बाद में पत्र दिया गया था। वही सीओ डलमऊ अशोक सिंह का इस मामले मे कहना था कि सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
सत्ता पक्ष के इशारे पर लिखाया गया झूठा केस : मनोज पाण्डे
पूर्व मंत्री एवं सपा प्रत्याशी डॉ.मनोज कुमार पांडेय ने मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सत्ता पक्ष के इशारे पर उन पर झूठा मुकदमा लिखाया गया है। बुधवार को ग्राम पंचायतों में उनकी सभाएं लगी हुईं थीं, जिनकी अनुमति रिटर्निंग ऑफिसर ऊंचाहार से नियमानुसार ली गई थी। अधिकारियों द्वारा मुकदमे में दिखाया गया हैं कि उनके साथ मोटरसाइकिल से लोग थे। ये मोटरसाइकिल कौन लाया था, इसकी हमें जानकारी नहीं है। निश्चित ही विरोधी पक्ष की ओर से यह षड़यंत्र किया गया है। उनका कहना है कि मौजूद सेक्टर पर्यवेक्षक की ओर से बनाई गई वीडियो में स्पष्ट है कि मेरे साथ कोई मोटरसाइकिल रैली नहीं थी। मात्र तीन गाड़ियां ही थी, जिनकी अनुमति ली गई थी।फिलहाल सच क्या हैं ये तो जांच होने के बाद ही पता चलेगा।