एक तरफ कोरोना जैसी महामारी दूसरी तरफ समाजसेवी

5

रिपोर्टर – महेंद्र कुमार गौतम

जालौन (यूपी) । जालौन माधौगढ़ कोतवाली में आज कोरोना युद्धाओ का किया गया समान । कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर हर दिन लगन मेहनत करके लोगो को सुरक्षा का एहसास देने बाले पुलिस कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी , सफाई कर्मचारी तथा पत्रकार बंधुओं को आज माधौगढ़ कोतवाली में युवा सोच युवा जोश एवं कठेरिया युवावाहिनी जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें क्षेत्र अधिकारी संजय कुमार शर्मा एवं कोतवाल सुनील यादव, योगेंद्र सिंह एस आई, राहुल कॉन्स्टेबल को सम्मानित किया।कहा कि कोविट19 में कोरोना युद्धाओ के नाम से जाने जने बाले कर्मचारियों को हर दिन समाजसेवी नये नये तारीखे से सम्मानित करते नजर आ रहे है। वही दूसरी तरफ कोरोन जैसी महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर जीरो ग्राउंड पर समाचार को बनाने बाले या कहे दुनिया को हर जगह की खबर से रुवरु कराने बाले पत्रकार साथियो को भी सम्मानित प्रशस्ति पत्र देकर एवं माक्स सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया। जिसमे पत्रकार साथी दैनिक अमर उजाला सुखदेव सिंह, दैनिक हिंदुस्तान मानसिंह , दैनिक जागरण कानपुर सुरेन्द्र श्रीवास्तव, दैनिक जागरण झांसी रज्जन सिंह झा,दैनिक आज अखिलेश सविता, दैनिक जनसंदेश टाइम्स से महेंद्र कुमार गौतम को सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद कठेरिया युवावाहिनी जन सेवा समिति के कार्यकर्ता मुलायम सिंह (प्रदेश संस्थापक ) अमित कमांडो (प्रदेश अध्यक्ष) शिवम कठेरिया, नीतू वर्मा, प्रमोद कठेरिया, हिमांशु कठेरिया, उपेंद्र कठेरिया, विमल कठेरिया, चरन सिंह,निखिल सिंह, सुखपाल आदि रहे। जिन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को एवं पत्रकार साथियो को सम्मानित किया।।

Click