*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 31.03.2022*
*03 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के, 01 अदद मिनी डीएक्स 3 डिवाइस, 01 अदद मोबाइल फोन व एटीएम धोखाधड़ी के 4000/- रूपये बरामद।(थाना कोतवाली नगर)*
जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में दिनांक 30/31.03.2022 की रात्रि में जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के पीबीपीजी कॉलेज के पास से 01 व्यक्ति को 03 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के, 01 अदद मिनी डीएक्स 3 डिवाइस, 01 अदद मोबाइल फोन व एटीएम धोखाधड़ी के 4000/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि गिरफ्तार अभियुक्त के तीन साथी जो कि स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे, अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 261/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि व धारा 65, 66सी, 66डी, 72 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ एसपी पुत्र नागेन्द्र बहादुर सिंह निवासी जमालपुर थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
*पूछताछ का विवरण -* गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एटीएम से फ्रॉड करने का गिरोह है, जिसमें मेरे अलावा जो तीन लोग कार से मौके से फरार हो गये हैं वो भी सम्मिलित हैं। हम लोग भिन्न-भिन्न बैंक व एटीएम के पास घूमते रहते हैं, और सीधे-साधे व्यक्तियों को देखकर धोखे से उनकी मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड, अपने पास रखे मिनी डीएक्स 3 डिवाइस की मदद से स्कैन कर लेते हैं व इसी बीच हमारा दूसरा साथी एटीएम धारक का पिन कोड देख लेता है इसके बाद हम एटीएम कार्ड का क्लोन बना लेते हैं व पहले से देखे पिन कोड का प्रयोग कर किसी भी एटीएम बूथ से पैसा निकाल लेते हैं। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने पूर्व में कई जगह पर एटीएम से फ्रॉड कर पैसा निकाला है, जो पैसा मेरे पास से बरामद हुआ है ये भी एटीएम फ्रॉड का ही है।
*नोट- मौके से फरार अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।*
*बरामदगीः-*
01. 03 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के
02. 01 अदद मिनी डीएक्स 3 डिवाइस
03. 01 अदद मोबाइल फोन
04. एटीएम धोखाधड़ी के 4000/- रूपये
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 गिरीश दुबे, कां0 हर्षित मिश्रा व कां0 सुनील यादव थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
उ0नि0 श्री सुनील यादव (प्रभारी स्वाट टीम), हे0कां0 तहसीलदार, कां0 अरविन्द दुबे, कां0 जागीर सिंह, कां0 श्रीराम सिंह, कां0 सत्यम यादव व कां0 राजेन्द्र सिंह स्वाट टीम, जनपद प्रतापगढ़।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा