एटीएम हैंकरों ने उड़ाए चालीस हजार, पीड़ित ने दी तहरीर

7

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
लालगंज, प्रतापगढ़। एटीएम हैंकरों ने पीड़ित के खाते से कई किश्तो मे चालीस हजार रूपये उडा लिये। पीडित ने घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली के कला भदारी निवासी जितेन्द्र कुमार ने दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा मे खाता संचालित है। तहरीर मे कहा गया है कि पीडित ने नेट द्वारा खाते मे प्राप्त धनराशि मे से पैसा निकालने के लिए नगर के संगम चौराहे के पास यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गया। हालांकि पीडित का पैसा नही निकला। बाद मे मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से पन्द्रह हजार रूपये निकल गया। थोडी देर मे उपरोक्त धनराशि के जमा होने की सूचना मिली। इसके बाद दो बार मे दस दस हजार रूपये खाते से निकल गया। वहीं बाइस जनवरी की रात उसके खाते मे नेट से फिर बीस हजार रूपया आया। किंतु इसी दिन दस हजार रूपये फिर निकल गया। इसके बाद पांच हजार रूपये भी निकलने का संदेश आया। पीडित का कहना है कि उसने खाते से स्वयं धनराशि नही निकाली और न ही एटीएम कार्ड उसके द्वारा कहीं साझा किया गया। पीडित ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। इस बाबत एसएसआई रामअधार यादव का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Click