एमसीएफ सिनेमा क्लब का शुभारंभ 28 जून को

17

लालगंज (रायबरेली) ,  आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में जीएम प्रशांत कुमार मिश्रा के प्रयासों से एमसीएफ सिनेमा क्लब की शुरुआत की गई है। आगामी 28 जून को औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। आदमी क्रिएटिव का कारखाना आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना ने एक और आयाम करते हुए कर्मचारी और उनके पारिवारिक जनों के मनोरंजन के लिए सिनेमा क्लब की शुरुआत की है परिसर के भीतर ही सिनेमा क्लब के शुरू होने से रेलवे कर्मचारी और उनके पारिवारिक जनों और बच्चों को मनोरंजन के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

पहले शो के लिए विभाग की ओर से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। फिल्म शो के लिए सिड्यूल और शुल्क निर्धारित किया जा चुका है। 28 जून की शाम 6:30 बजे सरस्वती ऑडिटोरियम में जीएम प्रशांत कुमार मिश्रा औपचारिक उद्घाटन कर शो की शुरुआत करेंगे। जिसमें एमसीएफ के अधिकारियों यूनियन और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी व उनके परिवार ही शामिल हो सकेंगे 29 जून को चलने वाले शो को सभी कर्मचारियों के लिए खोल दिया जाएगा। 26 जून की शाम छः बजे सात बजे के बीच टिकट बुक किए जा सकेंगे। सिनेमा मतलब की शुरुआत होने से अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

सिनेमा हॉल की शुरुआत को लेकर यूनियनों ने जताई नाराजगी।
कारखाना परिसर में जहां सिनेमा क्लब की शुरुआत होने से कर्मचारी और उनके पारिवारीजनों में खुशी के लहर है, वही अन्य यूनियनों ने इसको लेकर नाराजगी व्यक्ति की है। कहा कि मनोरंजन के लिए व्यवस्था अच्छी बात है, लेकिन कर्मचारियों के बच्चों की कोचिंग के लिए रेलवे प्रशासन स्थान नहीं दे पा रहा है। बात करने पर उच्च दर का किराया मांगा जाता है। जिससे कर्मचारियों के बच्चे बाहर पढ़ने को मजबूर हैं। बच्चों की पढ़ाई को लेकर कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click