ऑपरेशन पाताल में टॉप-10 समेत 2 अभियुक्त गिरफ्तार

496

रायबरेली-टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कृत कार्यवाही में आज दिनांक 20 मई 2022 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर टॉप-10 अपराधी छेद्दू उर्फ मंशाराम पुत्र रामनिधि निवासी वालापुर थाना मिलएरिया रायबरेली तथा सद्दीक अली पुत्र सरवर अली निवासी जंगली का पुरवा थाना मिलएरिया रायबरेली को 650 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना मिलएरिया पर मु0अ0सं0-239/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम तथा मुअसं-240/2022 धारा-8/15 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
टॉप-10 अपराधी छेद्दू उर्फ मंशाराम पुत्र रामनिधि निवासी वालापुर थाना मिलएरिया रायबरेली ।
सद्दीक अली पुत्र सरवर अली निवासी जंगली का पुरवा थाना मिलएरिया रायबरेली ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त छेद्दू उर्फ मंशाराम पुत्र रामनिधि –

  1. मुअ0स0-28/2018380/411 आईपीसी मिलएरिया रायबरेली ।
  2. मुअ0स0-43/2018380/411 आईपीसी मिलएरिया रायबरेली ।
  3. मुअ0स0-48/2018457/380/411 आईपीसी मिलएरिया रायबरेली ।
  4. मुअ0स0-49/2018457/380/411 आईपीसी मिलएरिया रायबरेली ।
  5. मुअ0स0-53/2018380/411 आईपीसी मिलएरिया रायबरेली ।
  6. मुअ0स0-31/20192/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट मिलएरिया रायबरेली ।
  7. मुअ0स0-247/20213/25 शस्त्र अधि0मिलएरिया रायबरेली ।
  8. मुअ0स0-441/20218/15 एनडीपीएस एक्ट मिलएरिया रायबरेली ।
  9. मुअ0स0-240/20228/15 एनडीपीएस एक्ट मिलएरिया रायबरेली

  10. बरामदगीः-
    650 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका(छेद्दू उर्फ मंशाराम के कब्जे से)
    01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315(सद्दीक अली के कब्जे से)
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
  11. उप-निरीक्षक श्री आशीष तिवारी थाना मिलएरिया रायबरेली ।
  12. उप-निरीक्षक विश्वास शर्मा थाना मिलएरिया रायबरेली ।
  13. आरक्षी श्री कपिल थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
  14. आरक्षी श्री मोहित सिरोही थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
  15. आरक्षी श्री अनिल कुमार रावत थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
  16. आरक्षी श्री राहुल गुप्ता थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click