ओम नमः शिवाय एवं हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

78

रायबरेली। शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवगढ़ क्षेत्र के अधिकांश शिव मंदिर में ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजते रहे। बरखण्ड़ीनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की  भारी भीड़ रही। विदित हो कि 43 ग्राम पंचायत वाले विकास क्षेत्र शिवगढ़ में कुल 108 शिव मंदिर हैं, जिसमें सबसे प्राचीन व सबसे बड़ा शिव मंदिर शिवगढ़ कस्बे से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरखण्डीनाथ मंदिर है जो करीब 400 वर्ष पुराना है बरखण्डीनाथ मंदिर में जहां प्रति सोमवार भक्तों की भारी भीड़ लगती है तो वहीं सावन के सोमवार और महाशिवरात्रि में आस्था का सैलाब उमड़ता है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ रही वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा।

रास्ते में खड़ी मोटरसाइकिलों की पुलिस ने निकाली हवा

शिवगढ़ क्षेत्र के बरखण्डीनाथ शिव मंदिर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा किंतु विडम्बना है कि पुलिस के मना करने के बावजूद भी कुछ लोगों ने अपनी मोटरसाइकिले जब रास्ते में खड़ी कर जिससे नाराज पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिलों की हवा निकालनी शुरू कर दी।

Click