ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए : जगरूप सिंह

15

बाँदा—किसानों की समस्याओं को लेकर आज अखिलभारतीय किसान यूनियन (भानू) ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर ज्ञापन दिया ।
गौरतलब है कि अखिलभारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश सचिव जगरूप सिंह परिहार ने कहा कि अभी कुछ समय पूर्व हुई ओला वृष्टि से बुंदेलखंड के किसानों का भारी नुकसान हुआ है सरकार बुंदेलखंड के अलावा बाँदा, महोबा, हमीरपुर, झाँसी, जालौन, चित्रकूट और ललितपुर में किसानों की ओला वृष्टि से हुई फसल के नुकसान का सर्वे करवाकर क्षति पूर्ति दी जाए, साथ ही पूरे बुंदेलखंड में नगर पालिका व नगर पंचायत व गावो में नाले व नालियां कचड़े से बजबजा रही है इनकी सफाई करवाकर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया जाए । साथ ही नलकूपों नहरों से तालाबो में पानी भरवाया जाए । जिससे जानवरो के पीने का पानी सुलभ हो सके । विधुत विभाग की लापरवाही से पूर्व में डाली गई तार व केबिल पूर्ण रूप से जर्जर हो गई है सार्ट सर्किट की वजह से आये दिन विधुत आपूर्ति बाधित रहती है । निरंतर 20 घण्टे विधुत आपूर्ति की जाए साथ ही लाकडाउन कि वजह से बिजली के बिल माफ किये जायें । किसान सम्मान निधि 50℅ किसानों को नही मिली तत्काल दिलवाया जाए । बुंदेलखंड के बेरोजगार युवा को रोजी रोटी के लिए उद्योग धन्धे खोले जाए । चित्रकूट मण्डल बाँदा में भी विजिलेंस का कार्यालय खोला जाए जिससे यहाँ के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही करवाई जा सके । अवैध खनन पर रोक लगाई जाए साथ ही ट्रैक्टर व ट्रकों में बालू मजदूरों से भरवाई जाए ।ओवर लोडिंग बंद की जाए । बुंदेलखंड में अवैध क्रेशर बन्द किये जाये इनसे फसलों का नुकसान होता है ।

Click