और जब इस मंदिर में नन्दी पीने लगे दूध, पानी

375

रायबरेली

शहर के एक मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बताते चले की मंदिर में नन्दी के पानी पीने की खबर शहर भर में चर्चा का विषय बनी है। यहां शाम से ही भक्तों का तांता भी लगा है। यहां पहुंचने वाला हर भक्त खुद नन्दी को पानी पिलाकर उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो एक दूसरे के मोबाइल से होते हुये शहर में वायरल हो रहे हैं। यही वजह है कि यहां देर रात तक भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मामला यहां के इंदिरा नगर स्थित हनुमान मंदिर का है। यहीं शिव मंदिर भी है। इसी मंदिर के व्यस्थापक शिवा मिश्रा शाम को मंदिर की साफ सफाई कर अपने घर गए थे। तभी पास की रहने वाली एक महिला ने शिवा के घर पहुंच कर बताया कि नंदी बाबा जल पी रहे हैं। शिवा ने भी मंदिर में पहुंच कर जल पिलाया। शिवा का दावा है कि चम्मच में जल देने के बाद एक भी बूंद इधर उधर न होकर नन्दी बाबा के मुहं में ही जा रहा है। इस कि सूचना आस पास के लोगों को हुई तो यहां भक्तों का तांता लग गया।वही भक्त व जनता इसे भगवान का चमत्कार मान रहे है

भारत चमत्कारों का देश है। एक ऐसा ही चमत्कार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की तीज को रायबरेली जिले में हुआ है। रायबरेली जिले के शहर में देवों के देव याने की महादेव के एक मंदिर में नंदी महाराज दूध से लेकर पानी पी रहे है। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ का दौर जारी है।

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की तीज तिथी को दोपहर बाद महादेव मंदिरों में नंदी भगवान को दूध व पानी पीलाने को लेकर आस्था उमड़ पड़ी। बता दे कि 20 वर्ष पूर्व भगवान गणेश के द्वारा दूध पीने की सूचना के बाद भक्त बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे थे व भगवान को दूध पीलाया था।

बाबा भोलेनाथ का चमत्कार

शनिवार दोपहर बाद अचानक इंद्रा नगर स्थित शिव मंदिर में भीड़ उमडऩे लगी। भगवान शिव के वाहन नंदी द्वारा पानी और दूध पीने की जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया से जब भक्तों को मिली तो वे हाथो में जल और दूध कलश में लेकर मंदिरों में पहुंचे और अपने हाथो से चम्मच के द्वारा नंदी भगवान को दूध और जल पिलाया। इस दौरान मंदिर में हर हर महादेव के जयकारे लगे। मंदिर में पहुंच रहे लोग इसे बाबा भोलेनाथ का चमत्कार मानकर नंदी को जल पिलाने देर शाम तक पहुंचते रहे। श्रद्धालुओं का दावा है की नंदी भगवान की मूर्ति जल और दूध पी रही है, लेकिन अधिकांश जगहों पर उत्साह और गहरी आस्था के कारण बड़ी संख्या में लोग नंदी भगवान को जल पिलाने पहुंचे। शहर के साथ ही जिले के ग्रामीण अंचलों में में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान नंदी को जल पिलाने के लिए पहुंच रहे है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click