और जब महिला 112 विंग टीम बेटियों के लिए बन गई मसीहा

96

पीआरवी 1738 पुलिस द्वारा बेटियों को घर सकुशल पहुंचाने पर बेटियों के माता-पिता खुश हुए,और पुलिस कप्तान श्लोक कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया

रात्रि में वाहन का इंतजार कर रही लड़कियों को कोई वाहन नहीं मिला तो यूपी 112 पर काल की,यूपी 112 व थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा सकुशल बेटियों को घर पहुंचाया गया

रायबरेली

रायबरेली पुलिस कप्तान इस श्लोक कुमार की सख्ती और सुधारात्मक पुलिसिंग को देखते हुए दिनांक 29 सितंबर 2020 को देर रात्रि यूपी 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सलोन क्षेत्र के ग्राम ख्वाजा पुर के पास दो लड़कियां प्रतापगढ़ जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थी। इस सूचना पर तत्काल महिला पीआरवी 1738 व थानाध्यक्ष सलोन तथा क्षेत्राधिकारी सलोन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बेटियों से पूछताछ की,तो उनके द्वारा बताया गया कि वह प्रतापगढ़ मुख्यालय गई थी। जिनको ग्राम कालाकांकर थाना नवाबगंज प्रतापगढ़ जाना है। जिनको पीआरवी 1738 व थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा पुलिस वाहन से घर भेजा गया। घर पहुंचने पर बेटियों के माता-पिता खुश हुए, और पुलिस कप्तान श्लोक कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। घर पहुंचाने वाली टीम में थाना अध्यक्ष श्री पंकज त्रिपाठी, आरक्षी लक्ष्मीकांत, नसीमुद्दीन, प्रेम कुमार, शिवानी वर्मा, रंजना राजपूत, दीक्षा पांडे, अर्चना की टीम शामिल थी।

रिपोर्ट-अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Click