रायबरेली – उपजिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना लेखपाल को भारी पड़ गया, उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन एवं आदेशों तथा निर्देशों के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही चलते तुरंत प्रभाव से निलंबन कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे कि उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने साँड़बरा गांव में कार्यरत लेखपाल प्रगति अवस्थी को निलंबित कर दिया, एसडीएम ने लेेखपाल को सोमवार को सांडबरा गांव में उपस्थित रहने को कहा था, उपजिलाधिकारी डलमऊ ने उक्त गांव का निरीक्षण किया तो लेखपाल अनुपस्थित मिली जिससे उपजिलाधिकारी डलमऊ ने प्रगति अवस्थी लेखपाल को तुरंत प्रभाव से निलंबन कर दिया। उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि लेखपाल प्रगति अवस्थी को पहले से ही सूचना दी गई थी कि 17/2/2020 को साड़बरा गांव का निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें आप उपस्थित रहेंगी परंतु लेखपाल ने आदेश का पालन न करते हुए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली, जिससे उक्त लेखपाल को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है ।
इनपुट – विमल मौर्य/अनुज मौर्य
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट