कंबाइन मशीन से गेहूं व भूसा की हो रही कटाई

38

लालगंज(रायबरेली)डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार मे कंबाइन मशीन से गेहूं व भूसा की कटाई कराते किसान!श्रमिकों की कमी और समय से पहले ही भीषण गर्मी की मार से परेशान किसान अपनी फसल बचाने के लिए जीजान लगा रखीं गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं क्षेत्र में बहुत हो रही जिसकों लेकर अब गेहूं की कटाई के लिए मशीन के प्रयोग को प्राथमिकता दे रहे हैं।डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार मे अधिकतर खेतों में फसल की कटाई का काम कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से कराया जा रहा है!किसानों को कहना है मशीन के प्रयोग से श्रमिकों की उपलब्धता की समस्या का समाधान तो हुआ ही है,इसके साथ ही कम समय व कम खर्च में उनका काम आसानी से हो रहा है!मौसम में तपन होने के साथ ही खेतों में गेहूं की कटाई का काम शुरू हो गया है!इस बार खेतों में गेहूं की कटाई करते श्रमिक कम ही दिख रहे हैं!किसानों ने बताया कि गेहूं व मवेशियों के लिए भूसा भी मशीन कटा रहे। संजीव शुक्ला, रामकृष्ण, रामचरन यादव, उत्तम मिश्रा,संतोष कुमार,नवल किशोर अवधेश शुक्ला,संदीप कुमार आदि किसानों ने बताया कि समय से गेहूं व भूसा कि कटाई हो जाती है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click