– 21 अक्टूबर 2024 को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा,
– 29 अक्टूबर को भंडारे में भक्त एवं श्रद्धालु ग्रहण करेंगे प्रसाद
कबरई, महोबा , कस्बे के रिछइया हनुमान मंदिर में आगामी 21 अक्टूबर से 85वां मारुति महायज्ञ प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा व मंडप प्रवेश के कार्यक्रम से शुरुआत की जानी है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की ही पंचमी तिथि दिन मंगलवार को 33 कोटि देवी देवताओं का आवाहन पूजन अरणी मंथन के उपरांत महायज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। तत्पश्चात 29 अक्टूबर 2024 कार्तिक कृष्ण पक्ष की ही द्वादशी तिथि दिन मंगलवार को पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान रिछइया हनुमान मंदिर के पुजारी व महंत कल्लूदास महाराज होंगे, जबकि राष्ट्रीय मानस के प्रवक्ता आजमगढ़ के सुधीर महाराज प्रवचनकर्ता होंगे। मंच का संचालन आजमगढ़ के ही शम्भुदास महाराज समहालेंगे। बनारस के युवा वैदिक आचार्य पंडित संतोष त्रिपाठी महायज्ञ के यज्ञाचार्य होंगे। उपाचार्य के रूप में आचार्य वैष्णव कबरई के नवल महाराज कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सभी नगर कस्बे एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से आयोजित होने जा रहे 85वें विशाल मारुति महायज्ञ कार्यक्रम में तन, मन ,धन से सहयोग कर कस्बेवासी हमेशा की तरह पुण्य के भागी बनकर महायज्ञ की सफलता का आधार बने।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कबरई कस्बे के रिछइया हनुमान मंदिर में आयोजित होगा 85वां मारुति महायज्ञ कार्यक्रम
Click