कमिश्नर और आईजी ने जूम एप के माध्यम से नामित मजिस्ट्रेटों को दिए निर्देश

8

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बांदा— कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये जनपद बांदा के इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, विकास भवन में ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के.सत्यनारायण ने बैठक की, तथा जनपद बांदा में न्याय पंचायतवार तैनात किये गये नामित मजिस्ट्रेटों से जूम एप के माध्यम से वार्ता भी की गयी।
आयुक्त ने जनपद बांदा में न्याय पंचायतवार नामित मजिस्ट्रेटों से जूम एप (वर्चुअल) के माध्यम से वार्ता की। समस्त नामित मजिस्ट्रटों को निर्देशित किया कि अपने-अपने न्याय पंचायतों में प्रतिदिन भ्रमण करें तथा वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार घर-घर कोरोना से लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हिकरण एवं उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराये जाने हेतु अभियान चल रहा है। इस अभियान का समय समय पर जायजा भी लें। उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी कामगार बाहर से आ रहे है उनको होम क्वारंटाइन कराते हुये, उनका नाम, पता एवं मो.नं. सहित सूची तैयार किया जाये ताकि वह अपने परिवार एवं ग्राम के किसी भी व्यक्ति को संक्रमित न कर सके। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सहयोग भी लें तथा ग्रामवासियों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक भी करें। आयुक्त ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में पाये गये संक्रमित मरीजों से प्रतिदिन वार्ता करें तथा जिस ग्राम से अधिक केस निकलें वहां सेनेटाइजेशन जरूर कराया जाये एवं प्रत्येक ग्राम में प्रतिदिन साफ-सफाई, फागिंग एवं सेनेटाइजेशन जरूर करवाया जाये।
इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने जूम एप के माध्यम से नामित मजिस्ट्रेटों से संवाद करते हुये कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करें। मास्क अवश्य लगायें तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भीड़ को कन्ट्रोल करना है। कोरोना कफ्र्यू का पूर्णतः पालन कराया जाये, जिससे संक्रमण ज्यादा न फैले। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कफ्र्यू का कड़ाई से पालन करायें।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने नामित मजिस्ट्रटों से वार्ता करते हुये निर्देशित किया कि आयुक्त द्वारा जो भी निर्देश दिये गये उनका कड़ाई से पालन किया जाये। फील्ड में जाए तथा गांव गांव जाकर भ्रमण करें। वर्तमान में लाइन लिस्टिंग का कार्य चल रहा है, उसका भी मौके पर जाकर कार्य देंखे। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के क्षेत्राधिकारियों के साथ भ्रमण करें और कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन करायें। कालाबाजारी तथा जमाखोरी किसी भी दशा में न होने दें। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाये। कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर किया जाये।

Click