कलश यात्रा के साथ श्री राम महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

41

क्षेत्र के गांव काशीपुर के प्राचीन बामौर सरकार हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ मास के पावन अवसर पर श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया। यहां गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 108 कन्याओं ने प्रतिभाग किया। बामौर सरकार हनुमान मंदिर से निकली कलश यात्रा में सैकड़ों पुरुष और महिलाएं व बालिकाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर प्राचीन शिव मंदिर काशीपुर से निकली धसान नदी से जल लेकर नगर भम्रण करते हुए वापस मंदिर के यज्ञ मंडप में आकर संपन्न हुई। फिर पूजन का कार्यक्रम हुआ।

स्वामी विवेकानन्द जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक रामचरित मानस प्रवचन करेंगे वहीं शाम 4 बजे से लेकर 8 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। इसमें पं. श्री रमाकांत शास्त्री जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमयी प्रवचन करेंगे। श्री राम महायज्ञ के मुख्य यजमान अरविंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि यह यज्ञ 7 जून से 14 जून तक आयोजित है। 8 जून से प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा।यज्ञाचार्य तोड़ी फतेहपुर के पं.श्री रामकुमार चतुर्वेदी जी है।कलश यात्रा में राजू मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी, अजय अग्रवाल, अंकित चतुर्वेदी, देवेन्द्र नायक ,श्रीमित्र त्रिपाठी, रामआसरे यादव,पवन तिवारी , महेन्द्र कुमार तिवारी ,तरुण नायक सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click