कहने को तो चौथा स्तंभ हैं हम मगर…

16

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। कोरोना महामारी संकट काल में जहां पूरा भारत ग्रसित है,एसे में हमारे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी कंधे से कंधा मिलाकर हरकदम पर अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार की हर गतिविधि को कवरेज कर आमजनों तक पहुचने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन पत्रकार साथियों की परेशानियों को जानने को किआप ओर आपका परिवार किन हालातों से गुजर रहा है,सरकार की तरफ से उनका कोईभी नुमाइंदा ने यह जानने का प्रयास नहीं किया कि इस संकट की घडी में आप व आपका परिवार जीवन यापन कैसे कर रहा है।
इस बिषय मेंआप से कहना हे कि अपने आप को बदलो, एक मंच पर आकर अपनी आबाज को बुलंद करो।जनवादी पत्रकार संघ के प्रतापगढ से धर्मेन्द्र दुबे ने सभी जिले के सभी पत्रकार के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार परिवार को विशेष पैकेज और उनके बच्चों की अच्छी शिक्षा देने की बात को सरकार के सामने लने की बात कही और सभी जिले के छोटे बडे पत्रकार साथियों को पेंशन योजना का लाभ देने को विशेष ध्यान देने को कहा। क्षेत्र के बरिष्ठ पत्रकार अवनिश मिश्रा ने जनवादी पत्रकार संघ के इस प्रयासों को बहुत सरहनीय पहल कहा सभी पत्रकार साथियों को से अपील किया की एक जुट रहने मे ही भालाई है।

Click