कानपुर – सागर हाइवे में कार दुर्घटना, तीन की मौत, बरा नाला के पास हुआ हादसा, तीन अन्य घायल कानपुर हुए रिफर

18

बांदा निवासी थे कर सवार सभी युवक

रिपोर्ट – H. K. Poddar

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन युवक मौत का शिकार बन गए जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में यह दुर्घटना दोपहर बाद बरा नाला के समीप हुई। जहां छतरपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक कार चालक से अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकरा गई। कार में छह लोग सवार थे। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षत-विक्षत होकर पिचक गई और उसमें सवार लोग फंस कर रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कार को काटकर उसमें सवार लोगो को बाहर निकाला तथा जिला अस्पताल पहुचाया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार दुर्घटना के शिकार बने युवक बांदा जिले के निवासी बताये गए है। इनमे सचिन अवस्थी, बिपिन दुबे व जारुल मिस्त्री मौत का शिकार बने है। जबकि अमित दीक्षित, रामाशीष बाजपेयी, तथा राहुल रिछारिया गंभीर रूप से घायल हुए है। तीनो घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। दुर्घटना का कारण कार चालक के नशे में होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Click